बहादुरगढ़ में नहीं रहने दी जाएगी विकास की कमी : पवन खरखौदा
भाजपा बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक बैठक सेक्टर 2 में हुई। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एवं विधायक पवन खरखौदा, भाजपा झज्जर जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि व भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता दिनेश कौशिक ने की।
पवन खरखौदा ने बहादुरगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर संगठन की मजबूती पर जोर दिया। पवन खरखौदा और जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहादुरगढ़ के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने
दी जाएगी।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, महेश, जिला उपाध्यक्ष जयकिशन छिल्लर, अमित कौशिक, मनोनीत पार्षद राजबाला, मनोनीत पार्षद अमित कौशिक, पार्षद अनिल सिंगल, पार्षद अश्विनी शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे, पार्षद पवन, पार्षद कर्मवीर शर्मा, पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा, मंडल अध्यक्ष संजय सैनी, सुदेश रंगा, पंकज गर्ग, बलबीर, नवीन जून, रविंद्र बराही, मुध मित्तल, नरेश भारद्वाज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।