Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

International Saraswati Festival : मुख्यमंत्री नायब सैनी आज करेंगे शुभारंभ

There will be a confluence of waters of 422 pilgrimages
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सरस्वती तीर्थ स्थल , पिहोवा।
Advertisement

पिहोवा, 28 जनवरी (निस) : हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती तीर्थ स्थल पिहोवा (International Saraswati Festival) पर अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी को होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा डीडी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

धुमन सिंह किरमच ने बताया कि उपमंडल पिहोवा आयेाजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सायं के समय में भजन संध्या तथा आरती होगी। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी का आगमन महत्वपूर्ण है। उन्होंने मंगलवार को दुकानों पर जाकर सभी दुकानदारों सहित विभिन्न लोगों को स्वयं अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का निमंत्रण पत्र दिया तथा उन्हें महोत्सव में पंहुचने के लिए आमंत्रित किया।

Advertisement

International Saraswati Festival:सरस्वती तीर्थ पर त्यौहारों जैसी रौनक

उन्होंने कहा कि यह समारोह सभी का अपना समारोह है। बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती के जन्म दिवस को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। सारा वातावरण भक्तिमय बनेगा तथा 29 जनवरी से 4 फरवरी तक पूरे सरस्वती तीर्थ पर त्यौहारों जैसी रौनक रहेगी। उन्होंने कहा कि सरस्वती महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आदिबद्री से करेंगे। इस महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति, शिल्प कला और पारंपरिक धरोहर का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

महाकुंभ की डुबकी से वंचित श्रद्धालु कर सकेंगे पवित्र स्नान

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती उदगम स्थल आदि बद्री व सरस्वती तीर्थ पिहोवा में प्रयागराज कुंभ के शाही स्नान से वंचित श्रद्धालुओं के लिए पवित्र स्नान की व्यवस्था की है। इन दोनों पवित्र स्थलों पर एक-एक घाट चिन्हित किया गया है। इन घाटों के पानी में देश विदेश के 422 तीर्थ स्थलों, नदियों व धामों का पवित्र जल डाला जाएगा। इन पवित्र स्थानों के जल और सरस्वती नदी के जल के संगम में श्रद्धालुओं शाही स्नान कर सकेंगे।

International Saraswati Festival : सीएम सैनी करेंगे आगाज़

अहम पहलू यह है कि अफगानिस्तान और सऊदी अरब के तीर्थों का जल भी कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर लाया गया है। उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आगाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 29 जनवरी को आदि बद्री से किया जा रहा है। इस बार महोत्सव के दौरान प्रयागराज में कुंभ मेला भी चल रहा है। यह एक अच्छा संयोग है। इस कुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग शाही स्नान करने के लिए प्रयागराज कुंभ मेले में जा रहे है।

International Saraswati Festival :

इस क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु ऐसे भी है जो किसी ना किसी कारण से प्रयागराज में नहीं पहुंच सकते है। ऐसे हजारों श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार पवित्र स्नान की व्यवस्था आदि बद्री व सरस्वती तीर्थ पर पिहोवा में की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश विदेश से 422 तीर्थ स्थलों,धामों और नदियों व पवित्र जलाशयों का जल विद्या भारती के निदेशक डा. रामेन्द्र सिंह के सहयोग से मंगवाया गया है। इन सभी तीर्थ स्थलों व नदियों के जल को आदि बद्री व पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल के पानी में बनाए गए विशेष कुंडों में प्रवाहित किया जाएगा।

International Saraswati Festival : बोर्ड ने की व्यवस्था

इन दोनों जगहों पर अलग-अलग घाटों को स्नान के लिए चिन्हित किया गया है। अब आदि बद्री और सरस्वती तीर्थ स्थल पिहोवा का जल भी प्रयागराज कुंभ के शाही स्नान की तरह पवित्र होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच पाए वे श्रद्धालु सरस्वती महोत्सव के दौरान दोनों पवित्र स्थलों पर शाही स्नान कर सकेंगे। इसके लिए सरस्वती बोर्ड की तरफ से तमाम व्यवस्थाएं की गई है।

Advertisement
×