मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीएपी के लिए मारामारी, पुलिस पहरे में बंटी खाद

चरखी दादरी, 8 जुलाई (हप्र) खरीफ फसलों की बजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। डीएपी खाद को लेकर जहां महिलाओं को किसानों के साथ अल सुबह लाइनों...
Advertisement

चरखी दादरी, 8 जुलाई (हप्र)

खरीफ फसलों की बजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। डीएपी खाद को लेकर जहां महिलाओं को किसानों के साथ अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है वहीं पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया गया। किसानों का कहना है कि अल सुबह से खाद के लिए घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें डीएसपी खाद नहीं मिल पा रही है। वहीं खाद केंद्र संचालक का कहना है कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में आई है और यूरिया खाद आगामी एक सप्ताह के दौरान उपलब्ध हो जाएगा।

Advertisement

बता दें कि धान के अलावा बाजरा, ज्वार सहित अन्य फसलों की बजाई का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके उनको खाद नहीं मिलने से किसानों को अपनी फसल की चिंता सताने लगी है। किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी खाद के लिए अल सुबह से लाइनों में लगने को मजबूर हैं।

खाद केंद्र पर तो किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पैहरे में खाद का वितरण किया गया। खाद लेने पहुंचे महिला किसान सुनीता देवी, राजेश बलकरा, शमशेर सिंह इत्यादि ने बताया कि अल सुबह लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रहा है। जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है। महिलाएं अपना चूल्हा-चौका छोड़कर लाइनों में लगने पर मजबूर हैं। जमींदारा सोसायटी के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस समय उनके पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है। प्रत्येक किसान को तीन डीएपी के अलावा दो एनपीके के बैग दिए जा रहे हैं। जो खाद आ रहा है वह किसानों को वितरित किया जा रहा है। यूरिया खाद का स्टॉक खत्म हो गया है और आगामी एक सप्ताह में आने की उम्मीद है।

Advertisement
Show comments