हरियाणा में अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं : मित्तल
रोहतक, 11 जुलाई (निस)
राज्य सर्तकता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अोर से अपराध की रोकथाम विषय को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजिलेंस के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक मित्तल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की।
उन्होंने गत छह माह के दौरान हुए अपराधों की समीक्षा की। साथ ही अपराध की रोकथाम के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने साफ कहा कि हरियाणा में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जो भी शिकायत लोगों द्वारा की जाए उस पर जीरो टोरलेंस नीति के तहत काम करे।
साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर किसी भी अधिकारी की काम में लापरवाही सामने आई तो उसके प्रति सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। साथ ही अतिरिक्त महानिदेशक आलोक मित्तल ने विजिलेंस कार्यालय परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण बारे लोगों को जागरूक भी किया।