‘रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं’
जींद, 12 जून (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रमोद सहवाग के भाई परमजीत सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर विजय नगर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 88 लोगों ने रक्तदान कर परमजीत सिंह को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रमोद सहवाग ने बताया कि उनके बड़े भाई परमजीत सिंह की स्मृति में उनकी नौवीं पुण्यतिथि पर जिला रेडक्रास के सहयोग से लगातार नौवें वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पिता राजेंद्र सहवाग, बड़े भाई जोगिंद्र सहवाग रक्तदाताओं का आभार जताया। प्रमोद सहवाग ने कहा कि परमजीत सिंह हमेशा जरूरतमंदों की सेवा को तत्पर रहते थे। उनके मित्र, कांग्रेस पार्टी के युवा साथी मिलकर लगातार नौ वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं। रक्तदान से बड़ा दान इस दुनिया में कोई नहीं है। यह रक्त जरूर कई लोगों को नया जीवन देगा।