‘भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं’
भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ. पंकज जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। सरकार चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वायदे को पूरा करते हुए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर से लागू होगी। डा. पंकज जैन ने कहा कि भाजपा सरकार कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं रखती और हर वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। आज हरियाणा पूरे देश में एक रोल मॉडल बनकर सामने आया है। वहीं, इस अवसर पर डाॅ. पंकज जैन ने विपक्ष पर घेरते हुए कहा कि एक ओर भाजपा सरकार महिलाओं को सम्मान देने वाली योजनाएं लागू कर रही है, वहीं दूसरी ओर बिहार में कांग्रेस नेताओं द्वारा सभाओं में महिलाओं के खिलाफ अपशब्द कहे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पी.एम. नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ कांग्रेस द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना उनकी महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करता है।