ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अगले दो-तीन दिन बारिश की संभावना कम

भिवानी, 28 मई (हप्र) भिवानी कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में पिछले दिनों आंधी के साथ आई बरसात ने प्रदेश में उमस का वातावरण पैदा कर दिया है। उन्होंने बताया कि अगले...
Advertisement

भिवानी, 28 मई (हप्र)

भिवानी कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में पिछले दिनों आंधी के साथ आई बरसात ने प्रदेश में उमस का वातावरण पैदा कर दिया है। उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में बरसात की संभावनाएं कम हैं तथा तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। भिवानी में इन दिनों अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री चल रहा है। इन दिनों चल रहे नौतपा के बावजूद तापमान 38 डिग्री तक बना हुआ है, जिसका कारण पिछले दिनों हल्की आंधी के साथ आई बारिश है।

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक डाॅ. देवीलाल ने बताया कि बरसात के कारण उमस बनी है, जो आने वाले दो-तीन दिनों में कम होगी तथा मौसम के ड्राई रहने की संभावना है। ऐसे में इन दिनों चल रही कपास की बिजाई किसान मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही करें तथा बिजाई शाम के समय ही करें, ताकि जमीन सूखने से बच सकें व कपास का बीज नमी के चलते बेहतर तरीके से अंकुरित हो सकें।

उन्होंने कहा कि अगले तीन- चार दिन में बारिश की संभावनाएं नहीं है तथा तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

Advertisement