मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलवामा हमले से देश में गम और गुस्सा, हकृवि में जश्न पर कुलपति के निलंबन की मांग की

रात आठ बजे तक आधे ही दर्शक पहुंचे, स्टेज पर नहीं आए गायक
हिसार स्थित हकृवि के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में दर्शकों के ना पहुंचने से खाली पड़ी सीटें। -हप्र
Advertisement
हिसार, 26 अप्रैल (हप्र)पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरा देश गम और गुस्से में है, इसके बावजूद हरियाणा के हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी (हकृवि) में शनिवार को जश्न मनाया जा रहा है। पंजाबी गायक गुरदास मान के दिल दा मामला कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होना था लेकिन रात 8 बजे तक आधे भी दर्शक नहीं पहुंचे और गुरदास मान भी स्टेज पर नहीं आए।

दूसरी तरफ गायकार श्रेया घोषाल का भी शनिवार को गुजरात में कंसंर्ट था जो उन्होंने रद्द कर दिया था। सरकारी विश्वविद्यालय में हो रहे इस कार्यक्रम के लिए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कुलपति को जिम्मेदार बताया और कहा कि सरकार को इस कुलपति को तुरंत प्रभाव से निलंबित करना चाहिए।

Advertisement

विवि प्रशासन का कहना है कि विवि के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम को किसी प्राइवेट संस्थान ने निर्धारित फीस जमा करवाकर काफी समय पहले बुक करवाया था और यह कार्यक्रम प्राइवेट संस्था का है ना कि विश्वविद्यालय का। इस कार्यक्रम काा पता तब चला जब शहर में शो दिल दा मामला के नाम से पोस्टर लगाए गए। इसकी टिकट भी एक हजार से आठ हजार रुपए तक की रखी गई है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि हरियाणा के ही नेवी लेफ्टिनेंट ने इस हमले में जान गंवाई है। इसके बावजूद ऐसा कार्यक्रम किया जा रहा है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News