हरियाणा में फिर से जाट आरक्षण आंदोलन की आहट, जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने खाप पंचायतों से मंथन कर बनाई रणनीति
हरियाणा में एक बार फिर से जाट आरक्षण की आहट शुरू हो गई है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 10 अगस्त को रोहतक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है, जिसमें आरक्षण को लेकर मंथन किया जाएगा। वहीं, 24 अगस्त...
चरखी दादरी में बैठक को संबोधित करते जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप दहिया। -हप्र
Advertisement
हरियाणा में एक बार फिर से जाट आरक्षण की आहट शुरू हो गई है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 10 अगस्त को रोहतक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है, जिसमें आरक्षण को लेकर मंथन किया जाएगा। वहीं, 24 अगस्त को हरियाणा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाईचारा सम्मेलन करते हुए समाज के लोगों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठाकर एकजुट करेंगे। यह निर्णय चरखी दादरी की जाट धर्मशाला में जाट आरक्षण संघर्ष समित पदाधिकारियों के अलावा खाप प्रतिनिधियों की हुई बैठक के दौरान लिया गया।
इस मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया और प्रदेशाध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने कहा कि 24 अगस्त से विधानसभा स्तर पर भाईचारा सम्मेलन करते हुए आंदोलन का बिगुल बजाने की कवायद शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण उनका अधिकार है और वे फिर से हकों को लेकर मुहिम शुरू करेंगे। आगामी 24 अगस्त से पूरे हरियाणा में भाईचारा सम्मेलन की श्रृंखला शुरू की जाएगी।
Advertisement
यह सम्मेलन हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होंगे और इनका मकसद सामाजिक एकता, सद्भाव और संगठनात्मक मजबूती को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि वोटों की राजनीति के कारण समाज में कुछ खामियां आ गई थी, जिससे भाईचारा प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि भाईचारा मजबूत करने के लिए वे प्रयासरत हैं। उनका मुख्य उद्देश्य है कि चौधरी छोटूराम की विचारधारा को आगे बढ़ाना है।
Advertisement