मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कालोनी में पानी की गंभीर समस्या, महिलाओं ने विधायक को सौंपा ज्ञाापन

भिवानी, 29 मई (हप्र) स्थानीय देवनगर कॉलोनी पेयजल सप्लाई की गंभीर समस्या से त्रस्त महिलाओं ने वीरवार को भाजपा जिला मंत्री शकुंतला प्रधान के नेतृत्व में विधायक को मांगपत्र सौंपा तथा पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए देवनगर कॉलोनी...
भिवानी में बृहस्पतिवार को विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपते पेयजल किल्लत से परेशान लोग। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 29 मई (हप्र)

स्थानीय देवनगर कॉलोनी पेयजल सप्लाई की गंभीर समस्या से त्रस्त महिलाओं ने वीरवार को भाजपा जिला मंत्री शकुंतला प्रधान के नेतृत्व में विधायक को मांगपत्र सौंपा तथा पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए देवनगर कॉलोनी में बूस्टर बनवाए जाने की मांग की। उन्होंने देवनगर कॉलोनी को अप्रूव्ड करवाने की मांग भी विधायक से की।

Advertisement

विधायक को मांगपत्र सौंपते हुए देवनगर कॉलोनी निवासी भाजपा जिला मंत्री शकुंतला प्रधान ने कहा कि देवनगर में पानी की आपूर्ति की समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि पिछले एक दशक से उन्हें हर वर्ष इस जल संकट से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी तथा जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात कर इस समस्या के समाधान की मांग उठाएंगी। महिलाओं की समस्या सुनने के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ ने आश्वासन दिया कि वे इस समस्या को प्राथमिकता पर लेकर संबंधित विभागों से बात करेंगे और जल्द ही समाधान सुनिश्चित करेंगे।

शहर में इन दिनों पेयजल की भयंकर समस्या बनी हुई है। कई क्षेत्र तो ऐसे है, जहां पिछले कई दिनों से पेयजल की एक बूंद भी सप्लाई नहीं आई, जिसके चलते लोग दूर-दराज से या टैंकरों से खरीदकर पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं।

इस अवसर पर शीला, नीलम, ज्योति, कृष्णा, सुदेश, प्रेमलता, दर्शन रानी, रोशनी, निर्मल, अंग्रेजो, सुदेश रानी, रोशनी, गीता, खुशबू, सुनीता, राजबाला, बाला, नीतू, प्रियंका, सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।

Advertisement
Show comments