रोहतक रैली को लेकर जींद के लोगों में भारी उत्साह : बिजेंद्र रेढू
इनेलो जिलाध्यक्ष बिजेंद्र रेढू ने कहा कि जननायक ताऊ देवीलाल के 112वें जन्मदिवस पर 25 सितंबर को इनेलो द्वारा रोहतक में की जा रही रैली प्रदेश की राजनीति को नया मोड़ देगी। शुक्रवार को जारी बयान में रेढू ने कहा कि रैली में प्रदेश के कोने -कोने से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। जींद जिले में इस रैली की तैयारियों के सिलसिले में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा शनिवार और रविवार को जींद हलके में लोगों के बीच जाएंगे। रैली सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाएंगे। जींद से लोगों को रैली में ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिस प्रकार से ताऊ देवीलाल ने जनहित में बुढ़ापा पेंशन ,साइकिल टोकन खत्म करना ,चुंगी हटाना, विद्यार्थियों को बेहद रियायती बस पास सुविधा देने के काम किए, उनके लिए प्रदेश की जनता आज भी सम्मानपूर्वक चौधरी देवीलाल को याद करती है।