Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

त्योहार पर बाजार में मिलावटी मिठाई की भरमार, अफसर नहीं दे रहे ध्यान

त्योहार आते ही बाजार में मिलावटी मिठाई व घेवर की भरमार हो गई। खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को दरकिनार कर दुकानदार मिलावटी मिठाई बेच रहे हैं। एडवोकेट सतीश भाटोटिया, वीरेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह रामबास, मोती लाटा खेड़ी ने बताया कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

त्योहार आते ही बाजार में मिलावटी मिठाई व घेवर की भरमार हो गई। खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को दरकिनार कर दुकानदार मिलावटी मिठाई बेच रहे हैं। एडवोकेट सतीश भाटोटिया, वीरेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह रामबास, मोती लाटा खेड़ी ने बताया कि त्योहारों में मिठाई विक्रेता मिलावटी मिठाइयां बेच रहे हैं, लेकिन स्वास्थ विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। त्योहारों की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने दुकानों पर गुणवत्ता की जांच करना शुरू नहीं किया। नागरिक अस्पताल नारनौल के डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि मिलावटी मिठाई व फास्ट फूड का इस्तेमाल स्वास्थ पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। गैस बनने सम्बंधी समस्या, लिवर कमजोर होना, मधुमेह, बीपी, बवासीर, हार्ट समस्याएं, कैंसर व आतों की सफाई न होने व त्वचा रोग संबंधी विकार उत्पन्न हो जाते हैं। इम्युनिटी घट जाती है और मोटापा बढ़ने लगता है। फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि उनके पास महेंद्रगढ़, रेवाडी, झज्जर व पलवल जिले का कार्यभार है। दूध व मिठाई विक्रेताओं को अपनी दुकानों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने व एक्सपायरी सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जल्द ही छापेमारी की जाएगी और दुकानों से नमूने लिए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
×