प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुआ उल्लेखनीय सुधार
भिवानी, 12 जून (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने बीते दिनों विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया था, जिसके तहत उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन भी दिया था। इसी कड़ी में युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात की तथा प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन्यवाद किया। मोहित चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए स्वास्थ्य केंद्रों, आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की सराहना की। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने युवा नेता के सहयोग और सराहना के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि सरकार निरंतर आमजन की सेवा में समर्पित है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार व जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचाना ही भाजपा सरकार का उद्देश्य है।