सैमण ड्रेन ओवरफ्लो होने से हो सकता है भारी नुकसान : ओमप्रकाश
अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारी व धनाना गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त साहिल गुप्ता से मुलाकात कर धनाना गांव के विभिन्न गांवों में ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण जलभराव की स्थिति से निपटने बारे बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल तथा उप प्रधान कामरेड ओम प्रकाश कर रहे थे।
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि धनाना सैमण ड्रेन ओवरफ्लो होकर कई जगह से टूट गई है व ड्रेन का पानी धनाना गांव में घुस रहा है, जिससे पूरे गांव की बस्ती डूबने से जान-माल का भारी नुकसान होगा। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन देकर मांग की है कि तुरंत उक्त ट्रेन के गांव की तरफ जाने वाले बहाव को रोका जाए तथा गांव में भरे जल निकासी के प्रबंध किए जाए। उपायुक्त ने तुरंत सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रेन को रोका जाए और गांव में भरे पानी की शीघ्र निकासी शुरू की जाए तथा खेतों में भरे जलभराव की निकासी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि बवानीखेड़ा व भिवानी तहसील के दो दर्जन गांव मे भयंकर जलभराव है, उसकी शीघ्र निकासी हो। बर्बाद खरीफ फसल का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिलवाया जाए। इस अवसर पर किसान सभा नेता करतार ग्रेवाल, प्रताप सिंह सिंहमार, महाबीर फौजी, ओमप्रकाश दलाल, राजकुमार दलाल, कृष्ण फौजी धनाना, राजेन्द्र धनाना, धीरा धनाना व मजदूर कर्मचारी नेता सुखदेव पालवास शामिल रहे।