मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नांगल के युवाओं ने बिना सरकारी मदद बदली गांव की तस्वीर

जिले के नांगल गांव के युवाओं ने बिना किसी सरकारी सहायता के अपने गांव के विकास की मिसाल पेश की है। युवाओं और ग्रामीणों के आपसी सहयोग से डेढ़ किलोमीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन बिछाना, बस स्टैंड का निर्माण, पशुओं के...
नांगल गांव के बस स्टैंड पर विकास कार्यों को लेकर जुटे युवा। -हप्र
Advertisement

जिले के नांगल गांव के युवाओं ने बिना किसी सरकारी सहायता के अपने गांव के विकास की मिसाल पेश की है। युवाओं और ग्रामीणों के आपसी सहयोग से डेढ़ किलोमीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन बिछाना, बस स्टैंड का निर्माण, पशुओं के लिए 100 फुट लंबी खैल बनाना, खेल स्टेडियम का पुनर्निर्माण और कम्यूनिटी हॉल का आधुनिकीकरण जैसे कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए गए हैं।

ग्रामीण विकास की इस पहल को प्रोत्साहन देने के लिए आसपास के पांच गांवों के युवा क्लब और मंचों के प्रतिनिधियों ने नांगल में सामाजिक कार्य जागरूकता कैंप आयोजित किया। इसमें युवाओं को स्वच्छता, वृक्षारोपण, पॉलिथीन मुक्त गांव, नशामुक्ति, चिकित्सा, सेवा, स्वावलंबन और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण व संवर्धन का प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद और प्रमोद ने बताया कि नांगल आज आसपास के क्षेत्रों के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गया है, जहां के युवा हर वर्ग के लोगों के साथ मिलकर विकास कार्यों में सक्रिय हैं। कार्यक्रम का आयोजन श्रीश्याम दीवाना मंडल ने किया। मंडल अध्यक्ष सत्यवान ने कहा कि इस प्रयास से गांव में आपसी सामंजस्य और सहयोग की भावना मजबूत हुई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और मंडल सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments