हादसे के 13 दिन बाद युवक की मौत, परिजनों में शोक
झज्जर-रेवाड़ी मार्ग स्थित कुलाना चौक पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने 13 दिन बाद दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव लुहारी निवासी राजेश के रूप में हुई है। हादसे के बाद से राजेश का...
Advertisement
झज्जर-रेवाड़ी मार्ग स्थित कुलाना चौक पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने 13 दिन बाद दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव लुहारी निवासी राजेश के रूप में हुई है। हादसे के बाद से राजेश का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा था, जहां शुक्रवार को उसने अंतिम सांस ली। 13 दिन पहले झज्जर-रेवाड़ी रोड पर कुलाना चौक के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया था।
हालांकि अभी तक हादसे में शामिल वाहन और उसके चालक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर वाहन चालक की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया।
Advertisement
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कुलाना चौक पर यातायात व्यवस्था को सुधारा जाए, क्योंकि यह जगह अक्सर हादसों का गवाह बनती है। कई बार यहां स्पीड ब्रेकर लगाने और सिग्नल की व्यवस्था करने की मांग उठ चुकी है, लेकिन अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
Advertisement