घरवालों ने शादी करवाने को रुपये नहीं दिए तो युवक ने दे दी जान
एक अविवाहित युवक ने घरवालों से शादी करवाने के लिए पैसे नहीं देने से खफा हो जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने मृतक के भाई, चाचा...
Advertisement
एक अविवाहित युवक ने घरवालों से शादी करवाने के लिए पैसे नहीं देने से खफा हो जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने मृतक के भाई, चाचा व दादा के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। गांव तिवाला निवासी अविवाहित विकास नामक युवक ने रविवार सुबह पास के पहाड़ में जहर खा लिया। हालत खराब हुई तो आसपास के लोगों ने उसे दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषत कर दिया। सदर थाना पुलिस प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
Advertisement
Advertisement
×