मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मियों ने सेक्टरों की पेयजल सप्लाई रोकी
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में कार्यरत कौशल रोजगार निगम और हूडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन ने लंबित मांगों को लेकर बुधवार सुबह धरना दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने सेक्टरों की पेयजल आपूर्ति बाधित कर दी जिससे एचएसवीपी के सेक्टर-14, 15, 12, 13, 7, 8 व 23 की पेयजल आपूर्ति बाधित रही। सेक्टरों में पानी नहीं पहुंचने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पानी को लेकर सेक्टरवासी एचएसवीपी के कार्यालय के चक्कर लगाते रहे। मामल बढ़ता देखकर दोपहर को एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता पवन कुमार ने यूनियन पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया। शिष्टमंडल में 7 पदाधिकारियों ने मांगें रखीं, जिस पर कार्यकारी अभियंता ने कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों की अप्रूवल 31 जुलाई तक बढ़ाने का पत्र दिया और शेष अप्रूवल शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया। अन्य मांगों पर भी सहमति जताई, जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर पेयजल आपूर्ति शुरू की। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के प्रदेश महासचिव व हूडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरके नागर ने बताया कि कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों की लंबित अप्रूवल जारी करने, जॉब सुरक्षा और भ्रष्ट एसडीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर गए थे। बुधवार को कर्मचारियों ने वाटर सप्लाई पूर्ण रूप से बंद कर दी और सीवर लाइन भी बाधित रही। कौशल रोजगार निगम के कर्मचारी और जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के कर्मचारी सुबह 8 बजे के बाद दोपहर तक धरने पर बैठे रहे। आरके नागर ने बताया कि कार्यकारी अभियंता ने कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों की अप्रूवल 31 जुलाई तक करने का पत्र देकर बताया कि शेष अप्रूवल शीघ्र दिलवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लंबित मांगें पूरी न होने पर 4 अगस्त को दोबारा से यूनियन, मंच व कौशल रोजगार निगम के कर्मचारी एचएसवीपी के सभी सेक्टरों की वाटर सप्लाई और सीवरेज बंद करके हड़ताल करेंगे।