जांच में सहयोग नहीं कर रही महिला, पुलिस को कर रही गुमराह
रोहतक, 11 जुलाई (निस)
जिले के गांव डोभ बहुचर्चित मगन सुसाइड मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी पत्नी दिव्या पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है। साथ ही पुलिस को लगातार गुमराह कर रही है। शुक्रवार को फोन रिकवरी के लिए रोहतक पुलिस आरोपी महिला को साथ लेकर दिल्ली पहुंची, लेकिन वहां भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा, इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर रोहतक पहुंची और अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी महिला को एक दिन के लिए और पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 22 दिन बाद आरोपी महिला दिव्या को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस महिला से फोन रिकवरी का प्रयास कर रही है, जिससे अहम खुलासा होने की उम्मीद है।
पुलिस के अनुसार, दिव्या लगातार पुलिस को गुमराह कर रही है, कभी वह गोवा तो कभी दिल्ली तो कभी चंडीगढ़ की लोकेशन बता रही है। बताया जा रहा है कि अब पुलिस आरोपी महिला को लेकर चंडीगढ़ भी जाएगी। दरअसल डोभ निवासी मगन ने अपनी पत्नी दिव्या व उसके ब्वायफ्रेंड पर पैसे देने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर ली थी। सोशल मीडिया पर मगन ने वीडियो वायरल कर अपनी पत्नी दिव्या व उसके प्रेमी दीपक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए गंभीर आरोप लगाए थे।
पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपियों ने अग्रीम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जहां पर आरोपी महिला दिव्या को कोई राहत नहीं मिली, जबकि उसके बायफ्रेड पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी करने पर रोक लगा दी थी, लेकिन पुलिस जांच में सहयोग करने के भी अदालत ने आदेश दिए थे।
बृहस्पतिवार को गोवा पुलिस द्वारा आरोपी महिला दिव्या को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद रोहतक पुलिस गोवा पहुंची और आरोपी महिला को अपने साथ रोहतक लेकर आई और मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया था।
परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
दूसरी और मृतक के परिजन व ग्रामीण आईजी आवास पर पहुंचे और पुलिस कारवाई पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष व आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। आईजी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।