ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीमा पार आतंकवाद से लड़ने को पूरा देश एकजुट है : सैलजा

सिरसा, 23 अप्रैल (हप्र) सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। हमारी सेनाएं आतंकवादियों का बहादुरी से सामना करती हैं। सरकार केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय आतंकी...
सिरसा में पीड़ित किसानों से बात करतीं सांसद कुमारी सैलजा। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 23 अप्रैल (हप्र)

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। हमारी सेनाएं आतंकवादियों का बहादुरी से सामना करती हैं। सरकार केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले। केंद्र राजनीतिक दलों को विश्वास में लेने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाए, ताकि आतंकवाद से निपटने के लिए हल निकाला जा सके।

Advertisement

वहीं सैलजा ने कहा कि बर्बाद फसलों का जल्द प्रति एकड़ 65 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है। सांसद ने मंगलवार शाम नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में आगजनी प्रभावित गांवों का दौरा किया था। गांव सुचान, रूपाणा और लुदेसर में आग से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित किसानों से बातचीत की।

सांसद ने कहा कि जब किसानों ने ढीली बिजली की तारों को लेकर शिकायत की थी तो समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की गई। सरकार को इस मामले को भी गंभीरता से लेना चाहिए। उनके साथ वीरभान मेहता, संदीप नेहरा एडवोकेट, गोपीराम चाडीवाल, राजेश चाडीवाल, राम सिंह सोलंकी प्रधान नगर पालिका ऐलनाबाद, उर्मिल भारद्वाज, कृष्णा फोगाट, रणधीर सिंह, लादूराम पूनिया व मलकीत सिंह रंधावा मौजूद रहे।

Advertisement