ककरोई रोड के खराब टुकड़े की मरम्मत का रास्ता हुआ साफ : राजीव जैन
ककरोई रोड के खराब टुकड़े की मरम्मत का रास्ता साफ हो गया है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ ने विभाग के अधीक्षक अभियंता को मरम्मत करने के लिए निगम को अनुमति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि नगर निगम टेंडर लगाकर इस सड़क की मरम्मत कर सकें। बता दें कि सीवरेज ट्रीटमेंट की लाइन डालने के कारण कई वर्षों से सड़क खराब है और करीब 15 गांव के ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही थी। लोक निर्माण विभाग ने 35 लाख रुपये का टेंडर मरम्मत करने के लिए जारी किया था परंतु कोई ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं हुआ। मेयर राजीव जैन की अध्यक्षता में नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सहमति बनी की एनओसी लोक निर्माण विभाग दे दे तो नगर निगम मरम्मत करवा देगा और 35 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग निगम को वापस करेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने डेढ़ माह पहले निगम का प्रस्ताव मुख्यालय में भेज दिया और नगर निगम हाउस की बैठक में पारित प्रस्ताव की कापी भी साथ लगा दी थी। परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस बात पर अड़े थे की पूरी सड़क ही निगम को हस्तांतरित कर दी जाए जबकि नगर निगम लेने को तैयार नहीं था। मेयर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से एनओसी मिलने के बाद तुरंत टेंडर जारी कर दिया जाएगा मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा। जिस पर करीब डेढ़ करोड़ की लागत आएगी।