मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंतरराज्यीय चेन स्नेचिंग गिरोह का इनामी सरगना दबोचा

राजस्थान व हरियाणा में दर्ज हैं 22 मामले, 11 में था वांछित सीआईए रेवाड़ी ने अंतरराज्यीय चेन स्नेचिंग गिरोह के 5 हजार रुपये के इनामी सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राजस्थान के...
रेवाड़ी में चेन स्नेचिंग की वारदात से पर्दा उठाते हुए डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण। -हप्र
Advertisement

राजस्थान व हरियाणा में दर्ज हैं 22 मामले, 11 में था वांछित

सीआईए रेवाड़ी ने अंतरराज्यीय चेन स्नेचिंग गिरोह के 5 हजार रुपये के इनामी सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला कोटपुतली-बहरोड़ के गांव रसनाली निवासी विक्रम के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 22 अक्तूबर की शाम मॉडल टाउन क्षेत्र में सेक्टर-4 निवासी एक महिला के गले से मंगलसूत्र व सोने-चांदी के दो लोकेट छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। सोमवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि सीआईए टीम ने मामले की जांच के दौरान तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दबोचा है।

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीने गए जेवरात भी बरामद किए हैं। पूछताछ में विक्रम ने मॉडल टाउन क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की तीन वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जिलों में कुल 22 मामले दर्ज हैं।

इनमें रेवाड़ी, नारनौल, महेंद्रगढ़, बहरोड़, कोटपुतली, मानसरोवर (जयपुर) और नीमराणा क्षेत्रों में दर्ज 12 मामलों में वह वांछित चल रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विक्रम कई बार जेल जा चुका है और वर्ष 2024 में जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से वारदातें शुरू कर दीं। जयपुर (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त ने चेन स्नेचिंग के दो मामलों में उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments