Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लड़की से मिलने के बहाने पीड़ित को बुलाकर किया अगवा

लोहारू, 27 जून (निस) लोहारू के बस स्टैंड से वीरवार को एक युवक के किए गए अपहरण के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले पर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं यह मामला कुछ माह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लोहारू, 27 जून (निस)

लोहारू के बस स्टैंड से वीरवार को एक युवक के किए गए अपहरण के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले पर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं यह मामला कुछ माह पूर्व पीड़ित युवक द्वारा आरोपियों की गाड़ी को बुकिंग के बहाने लेकर उस पर कब्जा करने का बताया गया है। बाद में यह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसे आरोपियों ने सुपरदारी करके छुड़ा तो लिया था, लेकिन तभी से इस युवक को सबक सिखाने की ठान ली थी। पुलिस के अनुसार नजदीकी गांव सिंघानी निवासी ललित की गाड़ी गत माह अपहृत किए गए राजस्थान के बुहाना थाना अंतर्गत गांव लाल मंडी निवासी आनंद ने बुकिंग पर मंगाई थी। आरोप है कि आनंद उस वक्त ड्राइवर को कहीं बिठाकर चाबी मांगकर गाड़ी को भगा ले गया। इसके बाद से आनंद ने यह गाड़ी असल मालिक को नहीं दी। इसी दौरान गाड़ी का कहीं एक्सीडेंट हो गया और पुलिस ने गाड़ी को थाने में बंद कर दी। इसकी सूचना मिलने पर गाड़ी के मालिक ने सुपरदारी पर यह गाड़ी छुड़ा ली। लेकिन इस वारदात पर मालिक पक्ष ने आनंद को सबक सिखाने की ठान ली। अनेक फोन के बावजूद आनंद उसके पास नहीं आया तो मालिक पक्ष के लोगों ने आनंद को लड़की के जाल में फंसाया। इस लड़की से मिलने के बहाने आनंद को वीरवार को लोहारू बस स्टैंड बुलाया गया, जहां पर गाड़ी मालिक पक्ष के लोगों ने उसे पीटकर अगवा कर लिया। इसके बाद नजदीकी गांव खोरड़ा लेकर आनंद को बुरी तरह पीटा गया। पीटने के बाद किसी निजी अस्पताल में मरहम पट्टी कराकर आरोपी आनंद को छोड़ने राजस्थान की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान अपहरण की वारदात से हरकत में आई लोहारू पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रूकवा लिया और आनंद को छुड़ा लिया।

Advertisement

Advertisement
×