पीपल, बरगद और नीम की त्रिवेणी सकारात्मक ऊर्जा, शांति और दिव्यता का प्रतीक : त्रिवेणी बाबा
भिवानी, 30 मई (हप्र)
त्रिवेणी बाबा ने गांव स्थित मुक्ति धाम में त्रिवेणी रोपित करते हुए कहा कि शिव भूमि में त्रिवेणी रोपित करना एक बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण कर्य माना जाता है। क्योंकि त्रिवेणी में लगने वाले तीनों वृक्षों पीपल, बरगद और नीम सकारात्मक ऊर्जा, शांति औद दिव्याता प्रदान करते है।
उन्होंने कहा कि त्रिवेणी को खुले और सार्वजनिक स्थानों पर लगाना चाहिए। इसके साथ-साथ लगाने से पहले ही यह संकल्प ले कि रोपित की गई त्रिवेणी का संरक्षण करेंगे, तभी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया गया प्रयास सार्थक साबित हो सकता है।
कार्यक्रम के संयोजक हवलदार लोकराम नेहरा ने बताया कि त्रिवेणी बाबा के नेतृत्व में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा हर गांव में सद्भावना त्रिवेणी रोपित करने का अभियान चलाया हुआ है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण के भाव से जोड़ा जा सकें।
इसी कड़ी में शुक्रवार को गांव बामला में सद्भावना त्रिवेणी रोपित की गई। मुक्ति धाम और तालाब के किनारे त्रिवेणी लगाने से पुण्य में बहुत अधिक वृद्धि हो जाती है। इस मौके पवर शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।