खाटू श्याम के लिए चलने वाली रोडवेज बस का समय एक माह और बढ़ा
शहर के सामान्य बस अड्डा से खाटू श्याम जाने वाली रोडवेज बस का समय एक माह की अवधि के लिए बढ़ाया गया है। एक जुलाई से झज्जर डिपो की रोडवेज बस को विभाग की तरफ से खाटू श्याम के लिए संचालित किया गया था। वहीं अब आगामी एक माह तक खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालु रोडवेज बस में सफर कर सकेंगे। इसके बाद यात्रियों की संख्या के आधार पर खाटू श्याम के लिए चलने वाली रोडवेज बस पर रोडवेज विभाग विचार करेगा।
रोडवेज विभाग झज्जर डिपो की तरफ से पिछले एक माह से शहर के सामान्य बस अड्डा से खाटू श्याम के लिए रोडवेज बस का संचालन किया जा रहा है। पहले इस बस को 31 जुलाई तक संचालित किया जाना था, लेकिन अब रोडवेज विभाग की तरफ से खाटू श्याम जाने वाली बस को आगामी एक माह तक चलाया जाएगा। खाटू श्याम के लिए यह रोडवेज बस रोहतक के सामान्य बस अड्डा से सुबह करीब आठ बजे संचालित होती है, इसके बाद यह रोडवेज बस डीघल से होते हुए शहर के सामान्य बस अड्डा में आती है।
सुबह करीब 9 बजे झज्जर के सामान्य बस अड्डा में पहुंचने के बाद करीब पांच मिनट के ठहराव के बाद बस आगे के लिए चली जाती है।
''खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए झज्जर डिपो की रोडवेज बस का समय एक माह के लिए बढ़ाया है। इस एक माह में यात्रियों की संख्या के आधार पर रोडवेज बस को आगामी दिनों के लिए चलाए जाने पर विचार किया जाएगा। ''
-प्रमोद, यातायात प्रबंधक, रोडवेज विभाग झज्जर