Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में आने वाला वक्त इनेलो का : बिजेंद्र रेढू

इनेलो जिला प्रधान बिजेंद्र रेढू ने जींद जिले के पांचों हलकों की कार्यकर्ता बैठकों को सफल बताते हुए कहा कि इनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने में कामयाब रहे।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

इनेलो जिला प्रधान बिजेंद्र रेढू ने जींद जिले के पांचों हलकों की कार्यकर्ता बैठकों को सफल बताते हुए कहा कि इनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने में कामयाब रहे। सोमवार को जारी बयान में रेढू ने कहा कि 22 अगस्त को सफीदों, जुलाना और जींद तथा 23 अगस्त को नरवाना और उचाना की बैठक हुई। इन बैठकों में जिला जींद की जनता ने भारी संख्या में पहुंचकर जो आशीर्वाद पार्टी को दिया, उसके लिए जिला जींद की जनता का पार्टी आभार जताती है। सभी मीटिंगो में भारी भीड़ को देखकर अभय सिंह चौटाला और रामपाल माजरा ने कहा कि जींद हमेशा से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का मजबूत गढ़ रहा है। जींद की सभी सीटों पर इंडियन नैशनल लोकदल ही विजय हुआ करती थी, लेकिन किन्हीं कारणों से बीच में कुछ डेंट हुआ, लेकिन वही रंगत फिर से लौटनी शुरू हो गई है। फिर से जिला जींद की पांचों सीट इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी जीतने का काम करेगी। भीड़ ने बता दिया कि जींद में आने वाला समय इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का होगा और 2029 में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की सरकार होगी। रेढू ने कहा कि कार्यकर्ता बैठकों को सफल बनाने में प्रदेश उपाध्यक्ष रामफल कुंडू, सुमित्रा देवी, विद्या रानी दनोदा, प्रदीप नैन,जोगेंद्र कालवा ,दलेल कुंडू, सतीश नैन सुखजिंदर उर्फ पप्पू रेढू, बिल्लू पेगा ,इंद्रजीत बेनीवाल, जयकुमार पवार ,वेद सिंह मुंडे ,रामेश्वर पहलवान, संतरो जागलान, सुदेश कंडेला, सरोज कुंडू ,शिक्षा देवी ,कृष्ण लाठर, प्रताप लाठर, करण सिंह चहल, सूबे सिंह लोहान, सुखबीर ढुल, सरपंच अनिल लाठर आदि का बहुत योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement
×