मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शनि मंदिर में चोर ने पहले की पूजा, फिर चोरी

फतेहाबाद (हप्र) : वार्ड नंबर एक के शक्तिनगर स्थित इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर में बुधवार दोपहर को दिन दहाड़े चोरी होने की घटना सामने आई है। दोपहर करीब 12 से 1 बजे तक मंदिर के पुजारी किसी काम से थोड़ी देर...
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र) :

वार्ड नंबर एक के शक्तिनगर स्थित इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर में बुधवार दोपहर को दिन दहाड़े चोरी होने की घटना सामने आई है। दोपहर करीब 12 से 1 बजे तक मंदिर के पुजारी किसी काम से थोड़ी देर के लिए बाहर गए, तब एक युवक ने मंदिर में आकर पहले शिवलिंग को जल चढ़ाया। फिर मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर रेकी की। फिर बाहर जाकर देखा कि कोई आ तो नहीं रहा। इसके बाद वह मंदिर के अंदर दोबारा आया और मंदिर के दानपात्र को खोलकर दानपात्र में रखी हजारों की राशि और एक चांदी का मुकुट चुराकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। मंदिर के पुजारी दीन दयाल शर्मा जब मंदिर में पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने गुरुनानकपुरा चौकी में जाकर पुलिस को शिकायत दी तथा मंदिर के सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को सौंपी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुजारी का कहना कि नकदी व चांदी मिलाकर लगभग 70 हजार की चोरी हुई है।

Advertisement

Advertisement