मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंदिरों का मोहल्ला बदहाल; क्षेत्रवासियों का फूटा गुस्सा, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

सफाई और सीवरेज व्यवस्था ठप स्थानीय डोभी तालाब स्थित मंदिरों का मोहल्ला इन दिनों गंदगी और सीवरेज की बदहाली से जूझ रहा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बुजुर्ग और बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई...
भिवानी में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते डोभी तालाब क्षेत्रवासी। - हप्र
Advertisement
सफाई और सीवरेज व्यवस्था ठप

स्थानीय डोभी तालाब स्थित मंदिरों का मोहल्ला इन दिनों गंदगी और सीवरेज की बदहाली से जूझ रहा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बुजुर्ग और बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने बुधवार को प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Advertisement

मोहल्ले में स्थित लोहड़ वीर मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, मगर नालियों की सफाई न होने से सड़कों पर गंदा पानी फैला है। जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हैं जिससे पूरे इलाके में गंदगी और दुर्गंध का आलम है। क्षेत्रवासी विजय कुमार, जयप्रकाश, कमल गुप्ता, बंटी, विनय, सविता, संतोष, सुरेंद्र, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. सुरेश आदि ने बताया कि वाटर बूस्टर की छत टूटी हुई है और उसमें गंदा पानी भर रहा है। नगर परिषद और जनस्वास्थ्य विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।

बीमारियों और दुर्घटनाओं का खतरा

गंदगी से मच्छर-मक्खियां पनप रही हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं अधूरी बनी सड़क पर पानी जमा रहने से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इलाके में सैकड़ों आवारा पशु विचरते रहते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने मांग की कि लोहड़वीर मंदिर के सामने बने कचरा प्वाइंट को तुरंत हटाया जाए और सीवरेज व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर क्षेत्रवासियों को राहत दी जाए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments