सीएम से मिली फिल्म ‘जय महासर धाम’ की टीम
अटेली क्षेत्र के गांव में स्थित महासर माता मंदिर पर नवरात्रों पर साल में दो बार बड़े मेले लगते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन प्रदेश व देश के विभिन्न कोनों से माता के स्थान पर पूजा-अर्चना करते है। इसकी महिमा के बारे में बनने वाली फिल्म ‘जय महासर धाम’ के डायरेक्टर सन्नी अग्रवाल व उनकी टीम ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ में शुक्रवार को मुलाकात कर मूवी की स्क्रिप्ट के बारे बताने के साथ उसके मुहूर्त के लिए निमंत्रण दिया। फिल्म की शूटिंग महासर धाम के अलावा इसके 10 किमी क्षेत्र मेंं होगी। शूटिंग 2 सितंबर से शुरू होगी। फिल्म के निर्माता उद्योगपति भामाशाह श्रीधर गुप्ता व दीपक अग्रवाल है। फि़ल्म में बालीवुड के कई प्रसिद्ध कलाकार नजऱ आएंगे, जिनमें प्रमुख हैं दीपिका चिकलिया (रामायण की सीता के रूप में प्रसिद्ध) अखलेंदेर मिश्रा, नितीश भरद्वाज, रेखा वशिष्ठ (तारक मेहता उल्टा चश्मा) सन्नी अग्रवाल आदि। फिल्म के निर्देशक सन्नी अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा से भी कई कलाकार इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हैं। इनमें एमडी रॉकस्टार, अशोक वर्मा पुष्कर सैनी (मुख्यमंत्री नायब सैनी के भानजे), सपना लेथर, सुमन सेन आदि शामिल हैं।