‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने बनायी वर्ली आर्ट
बारिश के बावजूद इस बार हमारा प्यार हिसार लक्ष्य था सेक्टर-15 की एक लम्बी दीवार पर वर्ली आर्ट बनाना जिस पर टेराकोटा कुछ समय पहले टीम द्वारा किया जा चुका था।कुछ सदस्यों ने दीवार की सफाई की जिम्मेदारी संभाली है,...
Advertisement
बारिश के बावजूद इस बार हमारा प्यार हिसार लक्ष्य था सेक्टर-15 की एक लम्बी दीवार पर वर्ली आर्ट बनाना जिस पर टेराकोटा कुछ समय पहले टीम द्वारा किया जा चुका था।कुछ सदस्यों ने दीवार की सफाई की जिम्मेदारी संभाली है, तो कोई पेंट तैयार करने में जुटा। रंगों की बौछार, ब्रश की थापें और आपसी तालमेल हर कार्य एक सुंदर समरसता में बह रहा था। लगातार बारिश के वावजूद कुछ ही घंटों में आज का अभियान पूरा हुआ। आज के अभियान में प्रो. हरीश भाटिया, कमल भाटिया, ममता छाबड़ा, जितेंद्र बंसल, मंजू पुनिया, मनीष गोयल, दिनेश बंसल, मनदीप पुनिया, विक्रम मित्तल, युद्धवीर पानू, डॉ विजय कादयान, डॉ. बीबी बांगा, डॉ. नीलेश सिंधु, डॉ. राजन वर्मा, भाविका, अंकित गर्ग, अमित गर्ग, यजत यादव आदि शामिल हुए।
Advertisement
Advertisement
×