मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाल अधिकार आयोग की टीम ने छात्तर व थुआ स्कूलों का किया निरीक्षण

  जींद, 11 सितंबर(हप्र) हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मीना शर्मा और मांगे राम ने बृहस्पतिवार को उचाना खंड के राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्तर और थुआ गांव के सरकारी स्कूलों का दौरा किया। टीम ने...
जींद के छात्तर गांव में सरकारी स्कूल पहुंचे बाल अधिकार आयोग के सदस्य। - हप्र
Advertisement

 

जींद, 11 सितंबर(हप्र)

Advertisement

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मीना शर्मा और मांगे राम ने बृहस्पतिवार को उचाना खंड के राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्तर और थुआ गांव के सरकारी स्कूलों का दौरा किया। टीम ने बच्चों के अधिकारों, शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान मीना शर्मा ने कक्षा-पुस्तकालय, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, मिड-डे मील और बच्चों की उपस्थिति जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने छात्रों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। बच्चों ने शिक्षा, खेलकूद, स्वच्छता और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे रखे। आयोग ने विद्यालय प्रशासन को बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आयोग ने आश्वासन दिया कि बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा हेतु लगातार निगरानी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

बच्चों को दी पॉक्सो एक्ट की जानकारी

मीना शर्मा ने बच्चों को पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कानून के तहत नाबालिग बच्चों के यौन उत्पीड़न, शोषण और छेड़छाड़ जैसे अपराधों पर कड़ी सजा का प्रावधान है। सभी मामलों की सुनवाई विशेष न्यायालय में बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जाती है। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता, कुसुम शर्मा, बीईओ उचाना पुष्पा मोर, मीनाक्षी शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Show comments