शहीदों के खून से लिखी गई आजादी की इबारत : सतपाल ब्रह्मचारी
सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि आजादी की इबारत शहीदों के खून से लिखी गई है। हमें शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा अपनी जान न्योछावर करके दिलाई गई आजादी का सम्मान करना चाहिए। सांसद ब्रह्मचारी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम कांग्रेस सेवा दल की देखरेख और नवनियुक्त शहरी जिलाध्यक्ष कमल दीवान व ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजीव दहिया की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ। ध्वजारोहण के बाद सांसद ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को पदभार ग्रहण कराया और जरूरी निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, सुखबीर फरमाणा, पदम सिंह दहिया, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा एडवोकेट, प्रेमनारायण गुप्ता, ईसाक मदार, प्रदीप गौत्तम, सतपाल चौहान, जयभगवान व सुरेंद्र शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।