Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बुनियादी सुविधाओं के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही प्रदेश सरकार : गंगवा

हिसार, 21 अप्रैल (हप्र) हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को स्वच्छ पेयजल सहित आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में पेयजल परियोजना की आधारशिला रखने रखते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व नलवा विधायक रणधीर पनिहार। -हप्र
Advertisement

हिसार, 21 अप्रैल (हप्र)

हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को स्वच्छ पेयजल सहित आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बालावास गांव में एक महत्वपूर्ण पेयजल परियोजना की आधारशिला रखी। उनके साथ नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी उपस्थित रहे।

Advertisement

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इस परियोजना के अंतर्गत 250 मिमी की डक्टाइल आयरन पाइप से 11,400 मीटर की लंबाई में जल आपूर्ति लाइन बिछाई जाएगी। दो पंप सेट 2500 एलपीएम क्षमता के लगाए जाएंगे, जो 60 बीएचपी की शक्ति से 55 मीटर हेड तक पानी को पंप करेंगे। निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बालावास गांव में 681.65 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह जल आपूर्ति प्रोजेक्ट नलवा और बालावास क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध होगा और यह जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति करेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना बीएनसी सिवानी फीडर से नलवा और बालावास वाटर वर्क्स तक जल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री ने जन सुनवाई भी की, जिसमें उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में एसई पब्लिक हेल्थ आरके शर्मा, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
×