किसानों के साथ है प्रदेश सरकार : बराला
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला बुधवार को जलभराव से भूना के प्रभावित गांवों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने गांव सांचला, नाढ़ोड़ी, धोलू, टिब्बी, लहेरियां, चंदड़कलां और रहनखेड़ी का भ्रमण कर खेतों व घरों में हुए नुकसान का जायजा लिया। सांसद ने ग्रामीणों व किसानों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार इस कठिन घड़ी में उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान करेगी। सांसद बराला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सही ब्योरा जुटाने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया गया है। किसान 15 सितंबर तक जानकारी पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और हालात की समीक्षा कर रहे हैं। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी ग्रामीण परिवार को कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसी दिशा में प्रशासन और विभागीय अधिकारी लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं। सांसद बराला ने सिंचाई व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि पानी निकासी का कार्य जल्द किया जाए, ताकि बीमारियों और अन्य समस्याओं से लोगों को राहत मिल सके।
ढाणियों के किसानों ने किया पलायन : विष्णुदत्त
जिले में बरसात व सेम से हुई जलभराव की समस्या का जायजा लेने किसान सभा की टीम जिला प्रधान विष्णुदत्त, शिव कुमार उर्फ हवा सिंह व हरि सिंह चिंदड़ के नेतृत्व में गांव खाराखेड़ी पहुंची। यहां सेम और बरसात से किसानों की फसलों और ढाणियों को काफी नुकसान पहुंचा है। विष्णुदत्त ने कहा कि खाराखेड़ी में सेम व बरसाती पानी के जलभराव से खेतों में फसलों को 100 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। ढाणियों की छतों से पानी टपक रहा है जिस कारण किसान ढाणियों को छोड़कर पलायन कर चुके हैं। किसानों का कहना है कि अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध नहीं लेने आया।