69 साल के पूर्व सैनिक का जज्बा जवानों जैसा
सातवीं दादी प्रकाशमणि माउंट आबू अंतर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन में हरियाणा के धावक 69 वर्षीय पूर्व सैनिक धर्मपाल ने मैराथन फिनिशर का पदक प्राप्त किया है। पहाड़ी क्षेत्र में यह दौड़ 17 अगस्त को हुई थी। इस मैराथन में देश-विदेश के 3 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया। मा. धर्मपाल शर्मा ने निर्धारित समय सीमा में 21.09 किलोमीटर मैराथन पूरी की और फिनिशर का प्रमाण-पत्र व पदक प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर भिवानी पहुंचने पर ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों और खेल प्रेमियों ने उनका सम्मान किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक धर्मपाल शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों को अपनाकर युवा वर्ग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सकते हैं। लोहड़ी पीर मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के कथाव्यास नरेश शास्त्री ने धर्मपाल का स्वागत किया तथा कहा कि इस आयु में जहां कई लोगों के लिए चलना तक मुश्किल हो जाता है, उसी आयु वर्ग में धर्मपाल ने दौड़ लगाकर पदक जीतकर गौरवान्वित किया है।
इनकी रही मौजूदगी
ब्राह्मण समाज के जिला प्रधान किशन कौशिक, संदीप शर्मा, सामाजिक समरस्ता मंच के प्रेमनाथ कौशिक, ज्योतिषाचार्य ब्रिजमोहन कौशिक, उमेश, रामचंद्र तिवाड़ी, वेदप्रकाश, कथावाचक अनिता शास्त्री व मोहित, ईशु, शुभम, सन्नी मौजूद रहे।