Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वतंत्रता आंदोलन की चिंगारी अम्बाला से उठी : सुभाष बराला

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विभिन्न राज्यों की झलक दिखी। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में समारोह को संबोधित करते सांसद सुभाष बराला। -हप्र
Advertisement

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विभिन्न राज्यों की झलक दिखी। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले मुख्याअतिथि सांसद सुभाष बराला, डीसी शांतनु शर्मा व एसपी डाॅ. मयंक गुप्ता ने लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक तथा स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया।

समारोह में शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मुख्यातिथि ने सम्मानस्वरूप शॉल भेंट की। वहीं उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। सांसद सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा की धरती वीरों की भूमि है। 10 मई 1857 को अम्बाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आजादी की अलख जगा दी। उस चिंगारी ने गुलामी की नींव हिला दी। मौके पर एडीसी वीरेंद्र सहरावत, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला, एसडीएम राजेंद्र कुमार, पद्मश्री गुरविंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, नगर परिषद सिरसा के चेयरमेन शांति स्वरूप मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×