बेटा नहर में गिरा, बचाने के लिए कूदा पिता भी साथ बह गया
गोहाना (सोनीपत), 19 जून (हप्र)
गांव सरगथल में बृहस्पतिवार को पैर फिसलने से एक किशोर जेएलएन नहर में गिरकर पानी के तेज बहाव में बह गया। पास में सीढ़ियों पर बैठे पिता ने इकलौते बेटे को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। पिता अपने बेटे को खींच कर किनारे के नजदीक तक ले आया मगर तेज बहाव में तैरने के दौरान उसका दम फूल गया और दोनों बह गए। नहर में नहाने आए आसपास के गांवों के युवकों ने भी दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास विफल रहे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। नहर में पिता-पुत्र की तलाश शुरू कर दी।
गांव सरगथल निवासी सतबीर बृहस्पतिवार सुबह घर पर पेयजल की सप्लाई नहीं आने पर बेटे जतिन (14) के साथ गांव के निकट से गुजर रही जेएलएन व भालौट ब्रांच नहर के बीच में पटरी पर लगे नलकूप से पानी लेने गया था। उन्होंने दो फेरे लगाकर घर तक पानी भी पहुंचाया। सुबह करीब 10:30 बजे दोनों फिर से नलकूप पर पानी लेने आए। तब तक गर्मी हो चुकी थी। इस पर जतिन भालौट सब ब्रांच में बने घाट पर नहाने लगा जबकि उसके पिता जेएलएन नहर की सीढिय़ों पर बैठकर नहाने लगे।
इस बीच जतिन भालौट सब ब्रांच से निकलकर अपने पिता के पास पहुंचा तो पैर फिसल कर जेएलएन नहर में पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। बेटे को पानी में बहता देखकर सतबीर भी नहर में कूद गया। सतबीर ने तैर कर बेटे को पकड़ लिया था लेकिन पानी का बहाव बहुत तेज था। पिता-पुत्र दोनों नहर में करीब 150 मीटर तक बहने के बाद डूब गए। उस समय नहर में नहाने आए कासंडी और अन्य गांवों के युवकों ने उनको बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। घटना का पता लगते ही ग्रामीण नहर के पास पहुंचे। पुलिस और प्रशासन से नहर में पानी का बहाव करके पिता-पुत्र की तलाश करने की मांग की।
किनारे तक पहुंच गए थे पिता-पुत्र लेकिन दम फूल गया
मौके पर मौजूद नीटू व सुमित ने बताया कि सतबीर ने छलांग लगाकर अपने बेटे को पकड़ लिया था। सतबीर ने स्वयं और बेटे को बचाने के लिए पूरी कोशिश की और दोनों नहर के किनारे के पास तक पहुंच गए थे। उसी समय सतबीर का दम फूल गया और दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। नहर पर नहाने आए युवकों ने दोनों को सीढ़ियों से करीब 150 मीटर दूर अंतिम बार दोनों को देखा। युवक दोनों को बचाने के लिए पटरी से दौड़कर उनके पास तक गए लेकिन इससे पहले वे दोनों डूब गए।
जहां लगाए चेतावनी बोर्ड, वहीं पर उल्लंघन
सिंचाई विभाग द्वारा जगह-जगह नहरों में नहाने, कपड़े धोने और हवन सामग्री बहाने की मनाही के संबंध में चेतावनी के बोर्ड लगाए हंै। जेएलएन फीडर रोहतक के कार्यकारी अभियंता ने इस संबंध में आदेश भी दे रखे हैं। साथ में उल्लंघन करने पर ड्रेनेज एक्ट के तहत भी कार्रवाई करने के बारे में लिखा गया है। जहां पर चेतावनी लिखवाई गई है, वहीं पर आदेशों का उल्लंघन हुआ और हादसा भी हुआ। यहां पर कई गांवों के युवक नहाने के लिए आते हैं। बृहस्पतिवार को हादसे के बाद भी करीब एक किलोमीटर दूर भालौट ब्रांच नहर के घाट पर लोग पशुओं को नहलाते भी नजर आए।