राशन का सामान उधार नहीं देने पर दुकानदार को रॉड और डंडों से पीटा
बहादुरगढ़ की बैंक कालोनी में 17 जुलाई की देर रात ग्राहक को सामान उधार देने से मना करने पर 8 युवकों ने दुकानदार को लोहे की रॉड और डंडों से पीट दिया। दुकानदार की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। हमले में दुकानदार और उसके दोस्तों को गंभीर चोटें आई हैं। वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बैंक कॉलोनी के दुकानदार नारायण ने बताया कि उसी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला पिछले 2 महीने से सामान उधार लेकर जा रही थी। दुकानदार ने उधार दिए गए सामान के करीब 8 हजार रुपये मांगे और अन्य सामान उधार देने से मना किया तो रात के समय दुकानदार पर हमला बोल दिया गया। थाना शहर प्रभारी दिनकर यादव ने बताया कि घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।