Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गौच्छी सरकारी स्कूल में भय के साये में शिक्षा की पाठशाला

पीडब्ल्यूडी विभाग की एक गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं विद्यार्थी, 8 साल पहले कंडम घोषित की गई बिल्डिंग की नहीं हो पाई नीलामी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर जिले के गांव गौच्छी के सरकारी स्कूल का वह कंडम भवन। -हप्र
Advertisement
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पिछले दिनों नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूरक शिक्षा देने का दावा किया था। लेकिन सरकारी तंत्र इस दावे को तार-तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। झज्जर जिले के गांव गोच्छी के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग खस्ताहाल में है, जिस वजह से सरकार यहां सीनियर सेकंडरी स्कूल का नया भवन बना भी चुकी है। विडम्बना है कि स्कूल के पुराने भवन की जिस बिल्डिंग को पीडब्ल्यूडी विभाग साल 2018 में कंडम घोषित कर चुका है उसे न तो गिराया जा सका है और न ही इसकी नीलामी कराई जा सकी है।

इस कंडम बिल्डिंग के पांच कमरे और बरामदा प्राइमरी स्कूल और 10 कमरे हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूल के थे। पीडब्ल्यूडी विभाग ने भवन को कंडम घोषित करने के दौरान अपने पत्र में 10 जमा 3 कमरों का हवाला दिया जबकि कंडम भवन में कुल 15 कमरे थे। इस तकनीकि खामी की वजह से न तो इस जर्जर हाल भवन की बिल्डिंग को गिराया जा सका और न ही इसकी नीलामी की जा सकी। छात्र और शिक्षक बताते हैं कि अक्सर जहरीले जानवरों को इन कंडम भवन में रेंगते हुए देखा जा सकता है। उनका यह भी कहना है कि कई बार विभाग और उच्चाधिकारियों को इस बिल्डिंग को गिराने और यहां साफ-सफाई के लिए लिखा भी जा चुका है लेकिन अभी तक सार्थक परिणाम सामने नहीं आ पाए है।

Advertisement

क्षेत्र की सामाजिक संस्था ग्लोबल इको प्रोटेक्शन ट्रस्ट से जुड़े एडवोकेट श्यामफुल भारद्वाज ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्ष विभाग के साथ-साथ जिला उपायुक्त को भी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि यदि इस कंडम भवन को गिराकर यहां पर साफ-सफाई करा दी जाए तो निश्चित तौर पर यहां प्रांगण में हरे-भरे पेड़ पौधे काफी अधिक मात्रा में लगाए जा सकते हैं। इससे पर्यावरण और साफ-सुथरा माहौल भी शिक्षा से जुडे़ लोगों को मिल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस मामले में संज्ञान नहीं लिया गया तो राजस्थान के झालावाड़ स्कूल जैसी घटना इस गौच्छी गांव के सरकारी स्कूल में घट सकती है।

यह बोले स्कूल के प्राचार्य

मैंने पिछले दिनों ही स्कूल का कार्यभार संभाला है। वैसे तो यह बिल्डिंग साल 2018 में कंडम घोषित की जा चुकी है। कंडम भवन में जहरीले जानवर होने की वजह से छात्रों में थोड़ा भय तो बना रहता है। फिर भी हम सभी इस मामले में सावधानी बरत रहे है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। - विरेन्द्र अहलावत, प्राचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौच्छी 

Advertisement
×