हर आंख में उज्ज्वल भविष्य की रोशनी लाएगी योजना : उपायुक्त
रोहतक, 11 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में शुरू की गई उज्ज्वल दृष्टि योजना के तहत शुक्रवार को कलानौर के सामान्य अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह योजना हर नागरिक की आंखों में उज्ज्वल भविष्य की रोशनी लाने का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि सामान्य जीवन के लिए आंखों की रोशनी अत्यंत आवश्यक है, और समय पर उपचार न होने पर अंधता की आशंका रहती है। कार्यक्रम में उपायुक्त ने विश्व जनसंख्या दिवस की प्रासंगिकता पर बोलते हुए कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या विकास में बड़ी बाधा बन रही है।
उन्होंने परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण को आवश्यक बताते हुए बताया कि ऑपरेशन करवाने वाले लाभार्थियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है। इसी को ध्यान में रखते हुए योजना के तहत बुजुर्गों और स्कूली बच्चों की जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मे दिए जा रहे हैं।