Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संघ ने हर क्षेत्र में खड़े किए सबसे बड़े संगठन, देशभर को एक सूत्र में पिरोने का किया काम : धनखड़

100वीं वर्षगांठ पर पथ संचलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सचिव ने किसानों और युवाओं को दी शुभकामनाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर जिले में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर में संघ के स्थापना दिवस पर शहर में निकाले गए पथ संचलन में भाग लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़। -हप्र
Advertisement

100वीं वर्षगांठ पर पथ संचलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सचिव ने किसानों और युवाओं को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर जिले में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ उपस्थित रहे और उन्होंने युवा संघ कार्यकर्ताओं को देशभक्ति और समाज सेवा के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत में आम लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। ओमप्रकाश धनखड़ ने संघ के 100 वर्ष के गौरवपूर्ण सफर को याद करते हुए कहा कि संघ ने शिक्षा, सेवा, राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में सबसे बड़े संगठन खड़े किए हैं। संघ ने देशभर को एक सूत्र में पिरोने और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया है।

Advertisement

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाए जाने के फैसले का भी स्वागत किया। उनका कहना था कि गेहूं, जौं, सरसों, दलहन और तिलहन पर एमएसपी बढ़ोतरी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण तोहफा है और इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी।

Advertisement

नगर के एसडी शिक्षण संस्थान में आयोजित शताब्दी स्थापना दिवस समारोह में रोहतक विभाग प्रचारक प्रदीप मुख्य वक्ता रहे, जबकि अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने की। भारत माता और शस्त्र पूजन के बाद सैकड़ों स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन किया।

यह संचलन एसडी फार्मेसी कॉलेज से शुरू होकर चोपटा बाजार, अंबेडकर चौक, मेन बाजार, यादव धर्मशाला चौक, तीन मूर्ति मंदिर चौक और सिलानी गेट होते हुए फार्मेसी कॉलेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच की स्वदेशी सामान प्रदर्शनी और संघ प्रचार विभाग की साहित्य प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही।

प्रदीप ने संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन और संघ की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ शाखाओं के माध्यम से संस्कारवान व्यक्ति निर्माण कर रहा है। उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष में संघ हिंदू सम्मेलन, गृह संपर्क, सामाजिक सद्भाव बैठकें, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी एवं स्वावलंबी भारत और पर्यावरण संरक्षण जैसे राष्ट्रहित कार्य करेगा।

Advertisement
×