विश्वशांति व नशे के खिलाफ संतों का महाभियान मील का पत्थर होगा साबित : शर्मा
कैबिनेट मंत्री बोले, साधु संत किसी जाति विशेष के नहीं अपितु राष्ट्र की धरोहर
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा है कि साधु-संत किसी जाति विशेष के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की धरोहर हैं। उनका कहना है कि संत हमेशा राष्ट्र उत्थान और मानवता कल्याण का संदेश देते रहे हैं। उन्होंने साधु संतों द्वारा शुरू किए गए विश्वशांति और नशे के खिलाफ महाभियान की सराहना करते हुए इसे समय की जरूरत और मील का पत्थर करार दिया।
डॉ. शर्मा रविवार को भिवानी रोड स्थित दि रेडिएंट गार्डन में टिकाना संत बाबा सांवल शाह द्वारा आयोजित सालाना यज्ञ समागम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार भी इसी दिशा में सक्रिय है और जनहित में कई योजनाएं लागू कर रही है। साथ ही, नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और उनकी संपत्ति भी कुर्क की जा रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि साधु संतों ने हमेशा अपने ज्ञान और शिक्षा से अंधकार को दूर किया है और लोगों को बुराइयों के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने संत महासम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से आए साधु संतों से आशीर्वाद भी लिया। डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, जिससे जनता का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है।
