मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जुलाना में आग बुझाते समय गिरी छत, युवक की मौत

हादसे में भैंस भी झुलसकर मरी, लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रहा था मृतक साहिल जुलाना के वार्ड 13 में शनिवार सुबह आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग पर काबू पाने की कोशिश में मकान की छत...
Advertisement

हादसे में भैंस भी झुलसकर मरी, लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रहा था मृतक साहिल

जुलाना के वार्ड 13 में शनिवार सुबह आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग पर काबू पाने की कोशिश में मकान की छत गिर गई, जिसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में घर में बंधी भैंस भी झुलसकर मर गई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे दीपक के मकान में अचानक आग लग गई।

आग सबसे पहले तूड़ी और भैंसों वाले कमरे तक पहुंची, जिससे भैंस आग की लपटों में आ गई। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला साहिल व अन्य युवक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। आग पर काबू पाने के प्रयास में युवकों ने छत उखाड़ने की कोशिश की ताकि लपटों को फैलने से रोका जा सके। लेकिन आग से कड़ियां और फट्टियां कमजोर हो चुकी थीं, जिसके चलते पूरी छत गिर गई।

Advertisement

छत गिरने से साहिल मलबे के नीचे दब गया और गंभीर रूप से झुलस गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुलाना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक साहिल महम से लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रहा था और तीन महीने बाद उसका कोर्स पूरा होना था। परिवार में उसका एक बड़ा भाई भी है। घटना से परिजनों व इलाके में गहरा शोक है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments