हरियाणा सरकार की डोर दिल्ली में किसी और के हाथ : दीपेंद्र हुड्डा
क्योंकि, सब जानते हैं कि प्रदेश की सत्ता की डोर दिल्ली में किसी और के हाथ में है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को दादरी में पूर्व विधायक राजदीप फोगाट के भतीजे की शादी में शिरकत की और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना लागू कर एक बार फिर प्रदेश की महिलाओं के साथ बड़ा छल किया है।
भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि प्रदेश की हर महिला को 2100 रुपए दिए जाएंगे, लेकिन अब यह योजना सिर्फ 5 से 7 लाख महिलाओं तक सीमित कर दी गई है। जब वादा हर महिला से किया था, तो अब शर्तें क्यों लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की गारंटियां सिर्फ चुनाव तक चलती हैं, उसके बाद उनकी कोई वारंटी नहीं रहती। भाजपा सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील सरकार है और इसे जनता की तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
