प्रत्येक कार्यकर्ता का मजबूत होना ही पार्टी की असली ताकत : फणीन्द्र नाथ
भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को स्थानीय पंचायत भवन में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी और जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक सहित जिले भर के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों और पार्टी संगठन को मंडल से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करना था।
इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए मूल मंत्र दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय बनाने की जरूरत है। शर्मा ने कहा कि बूथ स्तर पर हर कार्यकर्ता का मजबूत होना ही पार्टी की असली ताकत है। उन्होंने आने वाले कार्यक्रमों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें हर बूथ पर पार्टी की पहुंच सुनिश्चित करना और जनता से सीधा संवाद स्थापित करना शामिल है।
इस मौके पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भूमिगत पानी रिचार्ज को लेकर सिंचाई विभाग बडे स्तर पर कार्य कर रहा है ताकि भविष्य में पानी की कमी से लोगों को न जूझना पड़े। वही उन्होंने कहा कि प्रदेश की 26 हजार आंगनबाड़ी के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को पोषक आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत आंगनबाड़ी में बच्चों को स्किमड मिल्क व खीर सप्ताह में दो बार दिए जाते है, ताकि बच्चों को पोषण मिलता रहे।
बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह बैठक सफल रही और इससे पार्टी को आगे की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सभी मिलकर संगठन को और मजबूत बनाने के लिए काम करें और पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएं। कौशिक ने बताया कि यह बैठक आगामी चुनावों से पहले पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जेपी दलाल, विधायक कपूर वाल्मीकि, जिला प्रभारी रेनू डाबला, ठाकुर विक्रम सिंह, नंदराम धनिया, जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल, रेखा राघव, जिला उपाध्यक्ष राजेश जांगड़ा, प्रदीप प्रजापति, केके ग्रोवर, शालू अरोड़ा, विशाल जीत सिंह, सोनिया अत्री, सुशीला देवी, सुनील डावर, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, अंकित पालवास, मीना परमार, रविंद्र बापोड़ा, मीनू अग्रवाल सहित जिले के मंडल अध्यक्ष व सभी जिला सदस्य मौजूद रहे।