Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

करोड़ों की लागत से बना रेलवे अंडरपास बदहाल, फाइबर शीटें तक टूटी हुई

बहादुरगढ़, 8 जून (निस) लाइनपार व शहर को जोड़ने के लिए करीब 35 करोड़ की लागत से बना अंडरपास देखरेख के अभाव में बदहाल है। हलकी बारिश में ही यहां जलभराव की स्थिति बन जाती है। इसकी सड़क की हालत...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बहादुरगढ़, 8 जून (निस)

लाइनपार व शहर को जोड़ने के लिए करीब 35 करोड़ की लागत से बना अंडरपास देखरेख के अभाव में बदहाल है। हलकी बारिश में ही यहां जलभराव की स्थिति बन जाती है। इसकी सड़क की हालत भी खस्ता है और सड़क का जो बेस है उससे रोड़ी निकलने की वजह से गड्ढे बने हुए हैं। इससे दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अंडरपास में जो फाइबर शीट लगाई हुई है वह तो इसके लगाने के कुछ माह बाद ही टूटने लगी थी। हालत यह है कि लोहे के पाइपों के साथ कई जगहों पर फाइबर शीट उखड़कर नीचे लटकी हुई है और किसी भी वाहन चालक पर गिर सकती है जिससे कोई भी हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। राहगीरों व कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया है ताकि बारिश के सीजन से पहले अंडरपास की जो भी फाइबर शीटें टूटी हुई है उनको बदला जाये या फिर नये सिरे से पूरे अंडरपास में अच्छी क्वालिटी की फाइबर लगाई जाये ताकि बारिश का पानी सीधा अंडरपास में न भरे।

Advertisement

राहगीर प्रवीन, सुरेंद्र, विजय, प्रदीप, सतीश, राजीव, उमेश, राहुल, बंटी समेत कई अन्य का कहना है कि करोड़ों की लागत बनाया गया रेलवे अंडरपास देखरेख के अभाव में बदहाल हो रहा है। अब तो हालत यह है कि जगह-जगह से फाइबर शेड के साथ सड़क पूरी तरह टूट रही है। आए दिन इसमें गिरकर दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने रेलवे और बहादुरगढ़ प्रशासन से मांग की है कि इसकी मरम्मत कराई जाए ताकि लोग आसानी से आवागमन कर सकें।

Advertisement

Advertisement
×