मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुरथल रोड के किनारे जलभराव की समस्या का जल्द होगा समाधान : मेयर जैन

मेयर राजीव जैन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मुरथल रोड पर अग्रसेन चौक से लेकर यूनिक गार्डन तक दोनों तरफ जलभराव की समस्या का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या के समाधान...
सोनीपत के मुरथल रोड़ के किनारे जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जायजा लेते मेयर राजीव जैन व अधिकारी।-हप्र
Advertisement

मेयर राजीव जैन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मुरथल रोड पर अग्रसेन चौक से लेकर यूनिक गार्डन तक दोनों तरफ जलभराव की समस्या का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या के समाधान की दिशा में काम किया जाएगा।

दुकानदारों ने बताया कि समस्या इतनी गंभीर है कि बरसात के बाद कई कई दिनों तक पानी नहीं निकलता और मजबूरीवश दुकान तक आने-जाने का रास्ता बनाने के लिए रोड़े डाल रखे हैं। दुकानदारों ने यह भी बताया कि रोड पर दोनों तरफ नालों को अधूरा छोड़ दिया गया और पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। यदि अधूरे नाले का निर्माण पूरा हो जाये तो जलभराव की समस्या ख़त्म हो सकती है।

Advertisement

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़ ने सुझाव दिया कि बाकी बचे हिस्से में पाइप डालकर पानी की निकासी सीवेरज लाइन के माध्यम से हो सकती है। इसके लिए सड़क, सीवेरज लाइन व अधूरे नालों का लेवल का सर्वे करवाने की जरूरत है। राजीव जैन ने दुकानदारों से कहा कि जल्द ही नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व महानगर विकास प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की बैठक कर इस समस्या का समाधान करवाया जायेगा।

Advertisement