मुरथल रोड के किनारे जलभराव की समस्या का जल्द होगा समाधान : मेयर जैन
मेयर राजीव जैन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मुरथल रोड पर अग्रसेन चौक से लेकर यूनिक गार्डन तक दोनों तरफ जलभराव की समस्या का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या के समाधान की दिशा में काम किया जाएगा।
दुकानदारों ने बताया कि समस्या इतनी गंभीर है कि बरसात के बाद कई कई दिनों तक पानी नहीं निकलता और मजबूरीवश दुकान तक आने-जाने का रास्ता बनाने के लिए रोड़े डाल रखे हैं। दुकानदारों ने यह भी बताया कि रोड पर दोनों तरफ नालों को अधूरा छोड़ दिया गया और पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। यदि अधूरे नाले का निर्माण पूरा हो जाये तो जलभराव की समस्या ख़त्म हो सकती है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़ ने सुझाव दिया कि बाकी बचे हिस्से में पाइप डालकर पानी की निकासी सीवेरज लाइन के माध्यम से हो सकती है। इसके लिए सड़क, सीवेरज लाइन व अधूरे नालों का लेवल का सर्वे करवाने की जरूरत है। राजीव जैन ने दुकानदारों से कहा कि जल्द ही नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व महानगर विकास प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की बैठक कर इस समस्या का समाधान करवाया जायेगा।