Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रशासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना

नवनियुक्त उपमंडल अधिकारी टोहाना (नागरिक) एसडीएम आकाश शर्मा ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2023 बैच के अधिकारी हैं। एसडीएम आकाश शर्मा ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नवनियुक्त उपमंडल अधिकारी टोहाना (नागरिक) एसडीएम आकाश शर्मा ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2023 बैच के अधिकारी हैं। एसडीएम आकाश शर्मा ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशील समाधान सुनिश्चित करना। समाधान शिविरों का उद्देश्य आमजन को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर उपस्थित रहते हैं, जिससे समस्याओं की सुनवाई और निवारण तत्काल और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए उनका समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन की यह प्राथमिकता है कि आमजन को उनके अधिकारों और सुविधाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त हो, इसलिए अधिकारियों को अपनी भूमिका में सजग, उत्तरदायी और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहना होगा।उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपमंडल के सभी अधिकारियों ने एसडीएम को विश्वास दिलाया है कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान डीएसपी उमेद सिंह, खंड कृषि अधिकारी मुकेश मेहला, सुपरवाइजर करमजीत कौर, उपअधीक्षक मुकेश बजाज सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
×