मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महा अग्रलीला में महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों को समाज के सामने किया प्रस्तुत

भिवानी के टिब्डेवाल सभागार में रविवार को आयोजित महा अग्रलीला कार्यक्रम ने शहर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। श्री अग्रवंश परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट और समस्त अग्र बंधु भिवानी द्वारा आयोजित इस भव्य संगीतमय नाट्य मंचन ने महाराज...
हिसार में महा अग्रलीला के दौरान स्टेज शो के दौरान अपनी प्रस्तुति देते हुए कलाकार। -हप्र
Advertisement
भिवानी के टिब्डेवाल सभागार में रविवार को आयोजित महा अग्रलीला कार्यक्रम ने शहर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। श्री अग्रवंश परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट और समस्त अग्र बंधु भिवानी द्वारा आयोजित इस भव्य संगीतमय नाट्य मंचन ने महाराज अग्रसेन के जीवन, आदर्शों और सिद्धांतों को जीवंत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध फिल्म व टीवी कलाकारों ने महाराज अग्रसेन के त्याग, करुणा और सामाजिक समरसता के आदर्शों को मंच पर साकार किया। ‘एक ईंट, एक रुपया’ का सिद्धांत नाट्य मंचन का प्रमुख आकर्षण रहा, जिसने दर्शकों को सहयोग, एकता और समानता का संदेश दिया। यह भिवानी में इस तरह का पहला मंचन था, जिसे देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे और कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुति की सराहना की।

मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महा अग्रलीला केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक और शैक्षिक अनुभव था, जिसने महाराज अग्रसेन के अमर सिद्धांतों को आधुनिक समाज के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अग्रसेन के आदर्श केवल इतिहास तक सीमित नहीं हैं, बल्कि आज भी समाज को प्रेरणा देने वाले हैं।

Advertisement

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि बीडीपीओ स्वाति अग्रवाल और समाजसेवी नरेश गर्ग ढिगावावाले विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर अग्रवंश परिवार के अध्यक्ष नरेश गोयल, रामदेव तायल, नरेश प्रधान, विजय किशन धारेडूवाला, विष्णु केडिया, नवीन गुप्ता समेत शहर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments